Wednesday, January 13, 2010

पर जो बीत गया है वो गुजरता ही नहीं


आज भी मुड के जब मै पीछे देखती हूँ कभी
तुम्हारे साथ ही गुजरे है वो पल जैसे अभी
जहाँ पे ज़िन्दगी नया रंग ले के आई है
अपने दामन में खुशियाँ समेट लाइ है
मैं जी रही हूँ हंस रही हूँ देखती हूँ तुम्हे
किसी भी ग़म ने जैसे कभी देखा न मुझे
ये है शाम ये जो दिन और ये जो रातें है
जहाँ है हम तुम और सिर्फ अपनी बातें है
कोई भी फिक्र नहीं न कोई परवाह हमे
ज़िन्दगी जैसे नई मिल गई तुम्हारे साथ हमे
पर वो ज़िन्दगी अब साथ मेरा छोड़ गई
बस ये याद और वो बात यहाँ छोड़ गई
ये सच है वो दिन पीछे रह गए है कहीं
पर जो बीत गया है वो गुजरता ही नहीं

3 comments:

  1. Nice poem



    Bhooli Bisri yadon ko khood main samete hoyee

    ReplyDelete
  2. Chori ki hain, per shayad apko pasand ayen... achhi lagey to bataeyega....

    Kuchh is tarah teri palken, meri palkon pe saja de.
    Anson tere sare, meri palkon pe saja de.

    Mujhko to tere chehre pe ye gam nahin jachata,
    jayas nahin lagata mujge gam se tera rishta,
    sun meri gujarish inhen chehare se hata de.

    Its a request........... please!

    ReplyDelete