Tuesday, November 10, 2009

तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है


राहें वहीं है, मंज़र वहीं है
तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है
ये वादियाँ जो खुलकर थी हंसती
ये राहें जो कदमो पर थी बीछ्ती
ये मौसम जो हम पे फ़िदा हो गया था
ये मंज़र ये आलम मेरा हो गया था
तेरे बाद सब ये सताने लगे है
ये मौसम ये मंज़र रूलाने लगे हैं
रास्ते मेरे पाँव मै चुभने लगे हैं
तेरे साथ मुझको ये अपने लगे हैं
चले तुम गए तो ये सब रो रहे हैं
खुशियों के सारे पहर खो रहे हैं
चला तू गया एक अहसास देकर
राहों में मंज़र में बस याद देकर
जाएँ जहाँ भी वो यादें बसी हैं
ये आँखें पुराने वो दिन ढूढती हैं
यहाँ साथ बैठे, हँसे हम कभी थे
ये मंज़र कभी अजनबी तो नही थे
तेरे बाद सब ये सताने लगे हैं
ये मंज़र बहुत अब रूलाने लगे हैं

2 comments:

  1. ye sath kitna beshkimti hota hai iska ahsaas hai hamari ye nazm agar aapko isme kahai bhi ahsaaso ka koi bhi rang chhoo jaye to aapke nazriiye (comment) ka intzaar rahega hume

    deepti

    ReplyDelete
  2. Good one. very lovely...
    i dont know men ap ko samajh paya ya nahin per agar samjha hun to.... i m also feeling d same... do lines yaad aa rahi hain mujhey...
    na jane kyun hota hai ye zindagi ke sath, achanak ye dil, kisi ke jane ke baad, kare fir uski yaad chhoti chhoti si baaat.....

    bas.... ab men rone ke mood men nahin hun....

    ReplyDelete